Friday, April 16, 2010

मई से तिब्बत के लिए अलग एयरलाइंस शुरू करेगा चीन

15 Apr 2010, 2035 hrs IST,पीटीआई

पेइचिंग ।। एवरेस्ट के पास अपने एयरपोर्ट का निर्माण शुरू करने के बाद चीन ने गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस स्थापित करने का ऐलान किया, जो अपने विमानों का अलग बेड़ा ऑपरेट करेगी। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने नई कंपनी की तैयारी में शामिल टीम के सूत्रों के हवाले से कहा कि तिब्बत एयरलाइंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना मई में की जाएगी, जो तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में चीन की पहली एयरलाइंस होगी।

तिब्बत एयरलाइंस की तैयारी करने वाली टीम के हेड चेंग हुई ने कहा कि तिब्बत एयरलाइंस का हेडक्वॉर्टर तिब्बत की राजधानी ल्हासा के कोंगार एयरपोर्ट पर होगा। यह एयरलाइंस घरेलू मालवाहक और पैसेंजर सर्विस देगी। पहले पांच साल तक इसके पास 20 विमानों का बेड़ा होगा, जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा। इस बीच चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और तिब्बत को अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों के लिए खोल दिया है।

No comments:

Post a Comment