बीजिंग। भले ही गूगल ने चीन में अपने सर्च इंजिन पर से सेंसरशिप हटाने का ऐलान किया हो लेकिन अब भी उसने कुछ संवेदनशील विषयों को ब्लॉक कर रखा है। मंगलवार को गूगल की घोषणा के बाद भी तिब्बत और इसी तरह के कई विवादास्पद विषय गूगल सर्च इंजन पर ब्लॉक थे।
सोमवार को गूगल ने ऐलान किया था कि उसने गूगल डॉट सीएन को फिल्टर करना बंद कर दिया है। जबकि फॉलुन गांग और जून 4 जैसे शब्द सर्च इंजन पर डालने पर अब भी इंटरनेट कैननॉट डिस्प्ले वेब पेज मैसेज ही आ रहा था।
तिब्बत दंगे, एमनेस्टी इंटरनेशनल , इपोच टाइम्स, पीसहॉल और तियानमन डैमोक्रेसी मूवमेंट जैसे शब्द भी सर्च इंजन पर ब्लॉक थे। बीजिंग से गूगल की वीडियो शेयरिंग सर्विस यू ट्यूब भी एक्सेसिबल नहीं थी। जबकि यही सर्च गूगल डॉट कॉम डॉट एच के हांगकांग पर खोलने से ये सभी शब्द एक्सीसेबल थे। गूगल ने ये घोषणा की थी कि उसने गूगल सर्च, गूगल न्यूज औऱ गूगल इमैज से सेंसरशिप हटा ली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment